Breaking News

काशीपुर :औरिसन स्कूल कुंडेश्वरी में ‘मानवीय भावनाएँ और उन्हें नियंत्रित करने के तरीके’ पर जागरूकता सत्र–02 आयोजित

@शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर 2025)

काशीपुर। औरिसन स्कूल कुंडेश्वरी छात्राओं के लिए “Human Emotions and How to Control It” विषय पर द्वितीय प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र स्कूल सलाहकार श्रीमती मोना वात्सल्य द्वारा संचालित किया गया।

सत्र के दौरान श्रीमती मोना वात्सल्य ने भावनाओं के ट्रिगर पॉइंट्स, रिएक्शन बनाम रिस्पांस, तथा Stress-Management Techniques जैसे गहरी सांस लेना, सकारात्मक सोच और Self–Awareness जैसे उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि छोटी-छोटी परिस्थितियों में भी अपनी भावनाओं को संभालना सीखना जीवन भर के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है।

स्कूल मेंटर्स श्रीमती उमा वात्सल्य और  विनोद वात्सल्य ने इस सत्र की सराहना करते हुए कहा कि लगातार ऐसे सत्र आयोजित करने से छात्राओं में आत्म-नियंत्रण, निर्णय क्षमता और भावनात्मक संतुलन विकसित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में मानसिक दृढ़ता (Mental Strength) बच्चों की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

स्कूल के एम.डी. नितिन वात्सल्य ने कहा कि औरिसन स्कूल विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को केवल शिक्षित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें Emotion-Management Skills, Self-Control और Positive Behaviour के लिए प्रेरित करना भी है।

विद्यालय के निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ. आर.एस. तिवारी ने सत्र–02 की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के नियमित कार्यक्रम बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार के और अधिक ज्ञानवर्धक और व्यवहारिक सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि छात्राएं शैक्षणिक, मानसिक और भावनात्मक तीनों स्तरों पर सशक्त बन सकें।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-