Breaking News

काशीपुर : रा.ह.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कृत्रिम मेधा एवं क्विक कॉमर्स पर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

@शब्द दूत ब्यूरो (19 नवंबर 2025)

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कृत्रिम मेधा (Artificial Intelligence) एवं क्विक कॉमर्स विषय पर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को इन उभरती तकनीकों के नवीनतम रुझानों और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में पंकज तिवारी ने कृत्रिम मेधा की उपयोगिता और बदलती तकनीकी दुनिया पर विस्तृत जानकारी दी, जबकि डॉ. शोभित त्रिपाठी (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, मैनेजमेंट, SIMT) ने क्विक कॉमर्स की बढ़ती महत्ता और इसके उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. किरण कुमार पंत और डॉ. कृष्ण कुमार (हेड, वाणिज्य विभाग) ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की दक्षता बढ़ाने और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह अवसर छात्रों को आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में स्वयं को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें डॉ. किरण कुमार पंत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती पूजा एवं डॉ. जे.पी. पवार भी उपस्थित रहे।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-