काशीपुर । पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नगर में नशीले पदार्थ बेचने वाले सक्रिय हैं। बीते रोज भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेचते हुए दो व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन की दवाईयां बरामद की गई है।
महेशपुरा मजार के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। पुलिस को सूचना मिली कि वह नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। उनके पास से 45 फिनायरमिन 49 विप्रो नोरफिन१५ डायजेलेब के इंजेेक्श बरामद किए गए। दोनों को एन डीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम जाबिर अली पुत्र अकबर अली निवासी मदर कालोनी तथा रवि पाल पुत्र राजकुमार निवासी महेशपुरा काशीपुर हैं।