@शब्द दूत ब्यूरो (10 नवंबर 2025)
अल्मोड़ा। उत्तराखंडी परिवेश पर आधारित शॉर्ट हिंदी फिल्म “ऐना” की शूटिंग आज कठपुड़िया बाजार में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच फिल्म यूनिट ने कई अहम दृश्य कैमरे में कैद किए, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने दमदार अभिनय से निर्देशक और मौजूद दर्शकों का दिल जीता।
फिल्म का निर्माण सिद्धि सिने उत्तराखंड प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। प्रोडक्शन की ओर से निर्मात्री पूजा सिंह, तथा फिल्म के लेखक व निर्देशक जगदीश तिवारी पूरी टीम के साथ शूटिंग स्थल पर मौजूद रहे और दृश्य-दर-दृश्य कलाकारों से सर्वोत्तम अभिनय निकलवाने में जुटे रहे। शूटिंग के दौरान बाजार का प्राकृतिक परिवेश, स्थानीय भाषा के संवाद और पहाड़ी संस्कृति के बारीक रंग फिल्म के दृश्यों में समाहित होते दिखाई दिए।
फिल्म “ऐना” अपने नाम की तरह मानवीय जीवन के भावनात्मक पहलुओं को वास्तविकता के आईने में परखने का प्रयास करती है। उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन, रिश्तों की संवेदनशीलता और सामाजिक परिवेश की झलक इस प्रोजेक्ट को खास बना रही है।
स्थानीय लोगों में भी फिल्म को लेकर खासा उत्साह दिखा। कई लोग शूटिंग देखने पहुंचे और अपने इलाके में हो रही फिल्म निर्माण प्रक्रिया का हिस्सा बनकर गर्व महसूस किया।
फिल्म यूनिट के अनुसार शूटिंग के अगले चरण भी उत्तराखंड के विभिन्न लोकेशनों पर जारी रहेंगे। उम्मीद है कि “ऐना” जल्द ही दर्शकों के सामने एक प्रभावशाली कथा और दिल को छू लेने वाले अभिनय के साथ प्रस्तुत होगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

