Breaking News

काशीपुर :त्यौहारी सीजन में उत्कृष्ट सेवा के लिए खालसा फाउंडेशन ने यातायात पुलिस टीम को किया सम्मानित

@शब्द दूत ब्यूरो (25 अक्टूबर 2025)

काशीपुर। खालसा फाउंडेशन द्वारा आज काशीपुर यातायात पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। यह सम्मान त्योहारी सीजन में शहर के यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए दिया गया।

कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस टीम के टीएसआई अरुण कुमार, एएसआई जसवंत सिंह सहित अन्य तीन सिपाहियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन सभी ने त्योहारी भीड़भाड़ के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों — चीमा चौराहा, एमपी चौक और स्टेडियम चौराहा — पर लगातार मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई।

खालसा फाउंडेशन ने कहा कि समाज में अनुशासन और सेवा की भावना को मजबूत करने में पुलिस की भूमिका सराहनीय है। संस्था ने यह भी दोहराया कि वह “सेवा निरंतर” भाव से समाजहित के कार्यों में आगे भी सक्रिय रूप से योगदान देती रहेगी।

इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने यातायात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया और सभी से अपील की कि नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-