Breaking News

भीषण हादसा :चलती बस में लगी आग, 32 यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक अचानक हाईवे पर बस के सामने आ गई, जिससे टक्कर हो गई और ईंधन टैंक फटने के बाद बस में आग लग गई।

@शब्द दूत ब्यूरो (24 अक्टूबर 2025)

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक प्राइवेट बस में आग लगने से 32 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। हादसा कर्नूल जिले के चिन्हा टेकुरु गांव के पास उस समय हुआ जब कावेरी ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस हाईवे पर एक बाइक से टकरा गई। टक्कर के कुछ ही सेकंड बाद बस में भीषण आग भड़क उठी, जिससे देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। हादसे के समय बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से केवल 12 लोग ही किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल पाए, जबकि बाकी यात्री बस के भीतर ही फंस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से में अचानक विस्फोट जैसा धमाका हुआ और कुछ ही पलों में आग पूरे वाहन में फैल गई। कई यात्रियों ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि वे बस में ही झुलस गए। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कई घंटे लग गए। प्रशासन ने मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल राहत और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक अचानक हाईवे पर बस के सामने आ गई, जिससे टक्कर हो गई और ईंधन टैंक फटने के बाद बस में आग लग गई। हालांकि पुलिस ने हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

यह हादसा उन दर्दनाक घटनाओं में से एक है जिसने सड़क सुरक्षा पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी इसी मार्ग पर कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन बसों में अग्नि सुरक्षा के मानक उपायों की अनदेखी अब भी जारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्लीपर बसों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते, जिससे ऐसे हादसों में जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारी सड़कों पर यात्रा आज भी सुरक्षित नहीं है। मृतकों की पहचान जारी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-