Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की घोषणा का स्वागत करते हुए x पर उनके समर्थन में पोस्ट की

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बहाल करने के प्रयासों को नई दिशा मिल सकती है। वहीं, भारत जैसे देश जो हमेशा से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के पक्षधर रहे हैं, इस पहल का खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं।

@शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर 2025)

इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक व्यापक शांति योजना पेश की है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य लंबे समय से जारी हिंसा और तनाव को खत्म कर क्षेत्र में स्थायी समाधान खोजना है। राष्ट्रपति ट्रंप की इस पहल का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में एक अहम कदम है।”

ट्रंप की इस योजना में युद्धविराम, मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर और भविष्य में स्थायी राजनीतिक समाधान की रूपरेखा शामिल बताई जा रही है। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इस पहल से न केवल मौजूदा तनाव कम होगा बल्कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संवाद को भी बढ़ावा मिलेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बहाल करने के प्रयासों को नई दिशा मिल सकती है। वहीं, भारत जैसे देश जो हमेशा से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के पक्षधर रहे हैं, इस पहल का खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं।

इजरायल-गाजा युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। ऐसे में यह शांति योजना संघर्षग्रस्त लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है।

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस ने सोमवार को 20 सूत्री दस्तावेज जारी किया, जिसमें तत्काल युद्ध विराम, हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की इजरायल की तरफ से बंधक बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों के साथ अदला-बदली, गाजा से इजरायल की चरणबद्ध वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और एक अंतरराष्ट्रीय निकाय के नेतृत्व में एक संक्रमणकालीन सरकार की मांग की गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-