@शब्द दूत ब्यूरो (22 सितम्बर 2025)
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात हाईवे किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि प्रेम नगर आश्रम पुल के पास बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के एक बड़े मूंगफली ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे बाहरी लोगों के साथ अवैध दुकाने लगाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। इस अतिक्रमण से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं और बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगने से क्षेत्र की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया था।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी अवैध कब्जों को हटवा दिया। प्रशासन ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहरी लोगों द्वारा होने वाले अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखी जाए और जिस क्षेत्र में ऐसा होगा उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली और प्रशासन के कदम का स्वागत किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal