Breaking News

काशीपुर: पायते वाली रामलीला का “वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ शुभारंभ, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2025)

काशीपुर। सौ से अधिक वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होने वाली पायते वाली रामलीला का शुभारंभ बीती रात वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, कांग्रेस नेत्री इंदुमान और अलका पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंचन की शुरुआत फीता काटकर की गई।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल समेत सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि रामराज्य की उस आदर्श झलक का मंचन है जो हमारे संस्कारों में गहराई से समाई है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को रामलीला का प्रत्यक्ष अनुभव कराना जरूरी है ताकि वे इसके आदर्शों से जुड़ सकें। महापौर ने मंचन को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

वहीं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला का अर्थ भगवान राम के जीवन से जुड़ी शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना है। कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत रामायण की जीवनी हमें सही और गलत का ज्ञान कराती है और यही संदेश इस मंचन की सबसे बड़ी विशेषता है।

शुभारंभ अवसर पर खिलेंद्र चौधरी, अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, प्रबंधक महेश अग्रवाल, राजेंद्र मल्होत्रा,मदन ठाकुर, विकास पंडा, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, चौधरी समरपाल सिंह, अलका पाल, इंदुमान, उप मंत्री मनोज अग्रवाल, विमल गुड़िया, अजय अग्रवाल, जितेंद्र सरस्वती, अभिषेक गोयल, संदीप सहगल, बबली बजाज, मुकेश शर्मा, जसपाल जस्सी, सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी, शरद अग्रवाल, हरीश एडवोकेट, चौधरी विजय सिंह, पंकज मित्तल, सतीश शर्मा, शिवम अग्रवाल, मदन ठाकुर, विवेक अग्रवाल एडवोकेट, सर्वेश शर्मा शशि, अशोक पैगिया, गुरविंदर सिंह चंडोक समेत नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूजा-अर्चना का विधान पंडित राघवेंद्र नागर ने संपन्न कराया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-