@शब्द दूत ब्यूरो (18 सितंबर 2025)
चमोली जिले में मानसून जाते-जाते फिर कहर बरपा रहा है। बुधवार रात नंदानगर क्षेत्र के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से भारी तबाही मच गई। नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगा फाली में मलबा आने से छह भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में पांच लोग मलबे में दबकर लापता हो गए, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच गई है, वहीं एनडीआरएफ भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम और तीन 108 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं।
नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी बारिश से पांच भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि यहां जनहानि की सूचना नहीं है। मोक्ष नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि रेस्क्यू अभियान तेजी से चल रहा है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि प्रशासन के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal