Breaking News

सीबीसी नैनीताल ने स्वच्छोत्सव 2025 की शुरुआत, मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

@शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2025)

नैनीताल। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छोत्सव 2025 की शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी के नेतृत्व में सभी कार्मिकों ने हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। सबसे पहले मंदिर गेट से पार्क तक की सड़क को साफ किया गया, उसके बाद पार्क में बिखरे कचरे को इकट्ठा कर निस्तारित किया गया। वहीं हनुमान गढ़ी मंदिर से शीतला देवी माता मंदिर तक के रास्ते की झाड़ियों और कूड़े को भी साफ किया गया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है और इसी कड़ी में सीबीसी नैनीताल 25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ के उद्देश्य के साथ स्वच्छता श्रमदान का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाए।

सफाई अभियान के दौरान सीबीसी नैनीताल के कलाकारों ने स्वच्छता गीत “साफ-सुधरी जमी हवा तो, देश अपना स्वस्थ रहेगा” का सामूहिक गायन भी किया। इस अवसर पर सीबीसी नैनीताल के आनंद सिंह, गोपेश बिष्ट, शर्मिष्ठा, दीपा, शोभा, भास्कर, दीवान सिंह, राजेश और भूपेंद्र जड़ौत सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-