@शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2025)
काशीपुर। भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और देशप्रेम को समर्पित बच्चों का वार्षिक फैंसी ड्रेस शो “तारे ज़मीन पर” शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 3 बजे से श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब (पंजाबी रामलीला भवन), पोस्ट ऑफिस रोड काशीपुर में सम्पन्न होगा।
इस फैंसी ड्रेस शो का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, कानूनगोयान काशीपुर द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने और बच्चों को मंच प्रदान करने में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ, काशीपुर का विशेष सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम में सम्पूर्ण काशीपुर एवं आसपास के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें बच्चों को अभिनय, गायन, संवाद और नृत्य का प्रदर्शन भद्र एवं शालीन वेशभूषा के साथ करना होगा। प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया है—
शिशु वर्ग : 6 माह से 3 वर्ष तक
कनिष्ठ वर्ग : 3 वर्ष 1 दिन से 8 वर्ष तक
वरिष्ठ वर्ग : 8 वर्ष 1 दिन से 16 वर्ष तक
समूह वर्ग : 6 माह से 16 वर्ष तक (सामूहिक प्रतिभाग हेतु)
प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, कानूनगोयान, काशीपुर में नामांकन करा सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप नंबर 9411195101, 8218419202 एवं 8077216969 पर भी नामांकन संभव है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal