@शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2025)
काशीपुर। जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैंतवाला में प्रजापति समाज, ग्राम सभा बैंतवाला एवं काशीपुर प्रजापति महासभा के संयुक्त तत्वावधान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में जयचंद गोला-धर्मवीर गोला परिवार का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल रहे जबकि अध्यक्षता काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, ब्लॉक प्रमुख जसपुर अनूप कौर, ब्लॉक प्रमुख काशीपुर चंद्रप्रभा, जिला पंचायत सदस्य चरनजीत सिंह संजोता, सांसद प्रतिनिधि तीरथ सिंह, ग्राम प्रधान बैंतवाला कुलविंदर कौर सहित कई निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के निवारण में सहयोग देंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या और अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनता की सेवा में कोई कमी न छोड़ने का आश्वासन दिया।
डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद मजबूत होता है तथा समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है।
अध्यक्षता कर रहे महापौर दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार समस्याओं को टालती नहीं, बल्कि उनका त्वरित समाधान करती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से काशीपुर में लगभग 2000 करोड़ की विकास योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनके पूरा होने पर क्षेत्र का स्वरूप बदल जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि काशीपुर में देहरादून की तर्ज पर एक आधुनिक श्मशान घाट बनाया जा रहा है, जहां गोवंश का अंतिम संस्कार भी किया जा सकेगा।
बाली ने कहा कि जसपुर भी उनका अपना क्षेत्र है और यहां के विकास में भी वे हमेशा योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में मां लक्ष्मी सीड्स एंड राइस मिल, मां भगवती राइस इंडस्ट्रीज, जय मां दुर्गा राइस मिल परिवार एवं प्रजापति महासभा काशीपुर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रजापति महासभा काशीपुर के अध्यक्ष राजेश गोला, नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन कैलाश प्रजापति एडवोकेट, जयचंद गोला, धर्मवीर गोला, डॉ. यूनुस चौधरी, अशोक खन्ना, मोहित गोला, मृदुल गोला, ऋतिक गोला, अनिकेत गोला, मयंक गोला, पार्षद गुंजन प्रजापति, पूर्व पार्षद देव प्रजापति, पार्षद रवि प्रजापति एवं निर्विरोध पार्षद चुने गए शिवांश गोला, मुकेश चावला, शन्नी प्रधान, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal