Breaking News

मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छ उत्सव-2025 का किया शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ

@शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2025)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी देहरादून में स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की तथा प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, पौधारोपण किया, स्वच्छता की शपथ दिलाई, स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नई दिशा दी है और स्वच्छ उत्सव-2025 इसी कड़ी में आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य का संकल्प है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ का सपना साकार करना सभी की जिम्मेदारी है। धामी ने जानकारी दी कि हाल ही में घोषित राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नगर निगम देहरादून को देश में 19वां स्थान तथा स्वच्छता रैंकिंग में 62वां स्थान मिला है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। राज्य में अब तक छह लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। नगर निगम देहरादून ने सफाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की है और कूड़ा उठान, सीसीटीवी निगरानी व नियमित सफाई व्यवस्था को मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं बल्कि हमारे संस्कार और जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान का उल्लेख करते हुए नागरिकों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया सहित सचिव नितेश झा, नगर आयुक्त नमामि बंसल और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-