Breaking News

देहरादून :अतिवृष्टि पर पीएम मोदी और अमित शाह का धामी से संवाद, दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन, सीएम धामी पहुंचे प्रभावित स्थल पर, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (16 सितंबर 2025)

देहरादून। उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस कठिन घड़ी में उत्तराखंड के साथ मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता के साथ सक्रिय है और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

मुख्यमंत्री धामी सोमवार को देहरादून जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और उन्हें राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हैं और प्रभावितों की मदद में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-