@शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2025)
काशीपुर। इनर व्हील क्लब द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जैतपुर घोसी में बच्चों की सुविधा के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया। इसके साथ ही बैग्स ऑफ नॉलेज कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कूल बैग्स वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए गए, जिसमें कु. रिंकी ने छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही प्लास्टिक थैलियों के उपयोग को हतोत्साहित करते हुए कपड़े एवं कागज़ से बने थैलों का वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाने हेतु विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्राची अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ. निमिषा अग्रवाल, आई.पी.पी. मोनिका अग्रवाल, कानपुर क्लब से आईं ममता अवस्थी, आई.एस.ओ. पूनम जोशी, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, साधना जिंदल, सुधा अग्रवाल, रेनु रावल, आभा गोयल, शालिनी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, राशि अग्रवाल और सलोनी बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षण स्टाफ, विद्यार्थी तथा आसपास के ग्रामवासी भी शामिल हुए।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

