एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
@शब्द दूत ब्यूरो (03 सितंबर 2025)
मुरादाबाद में एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाया है। उन्होंने थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सहित 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबित पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी, ग्रोथ सेंटर), उपनिरीक्षक महावीर सिंह, उपनिरीक्षक तस्लीम (यूपी-112), मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, आरक्षी मनीष, आरक्षी राहुल (यूपी-112) और आरक्षी चालक सोनू सैनी (यूपी-112) शामिल हैं।
एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि जिम्मेदारी से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

