Breaking News
.

कुमायूँ पुलिस ने शुरू किया “मिशन नव शिखर : नई ऊँचाइयों की ओर” अभियान, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा में होगा नवाचार:आईजी रिद्धिम अग्रवाल

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)

हल्द्वानी। कुमायूँ परिक्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक आधुनिक, सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमायूँ रेंज  रिद्धम अग्रवाल की पहल पर “मिशन नव शिखर : नई ऊँचाइयों की ओर” अभियान की शुरुआत की गई है। इस विशेष पहल के अंतर्गत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग विषयों पर अध्ययन, विश्लेषण और ठोस कार्ययोजना तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है।

आईजी रिद्धम अग्रवाल ने बताया कि अधिकारीगण उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अन्य राज्यों एवं केंद्रीय एजेंसियों के नवाचारों का भी अध्ययन करेंगे। इन कार्ययोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अगस्त के अंत तक प्रस्तुत होगी, जबकि अक्टूबर में विस्तृत योजनाओं का साझा प्रस्तुतीकरण सभी अधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। तत्पश्चात इन कार्ययोजनाओं को एकीकृत रूप में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के समक्ष भेजा जाएगा।

“मिशन नव शिखर” में पुलिसिंग के 22 प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। इनमें श्री कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, फॉरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करना, मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराध नियंत्रण, ई-मोबाइल वैन से जनजागरूकता, पर्यटन सीजन में यातायात प्रबंधन, सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान, दंगा नियंत्रण, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, CCTV ग्रिड की स्थापना, आपदा राहत प्रबंधन, नए आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण, आतंकवाद व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की रोकथाम, आदि कैलाश-मानसरोवर यात्रा सुरक्षा समेत अनेक बिंदु शामिल हैं।

आईजी ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य “पुलिस कार्यप्रणाली में नवाचार लाना, अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाना तथा जनता की सुरक्षा और विश्वास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।”

कुमायूँ पुलिस ने इस अभियान को अपनी प्राथमिकता बताते हुए नारा दिया है – “परंपरा से नवाचार की ओर, जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता। मिशन नव शिखर – नई सोच, नया प्रयास, सुरक्षित समाज।”

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-