@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)
चमोली। उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित गांवों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सबसे पहले राहत पहुंचाने वाला गैर सरकारी संगठन बन गया है। संघ की उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के माध्यम से स्वयंसेवक दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।
प्रांत कार्यवाह दिनेश जी सेमवाल ने बताया कि थराली, चेपडों, राडीबगड़, केदारबगड़ और सगवाडा समेत कई क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की गई है। कई गांव सड़क मार्ग से कोसों दूर हैं, लेकिन संघ के स्वयंसेवक पैदल चलकर भी पीड़ितों तक सहायता पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले स्वयंसेवकों की टीमें गांवों में जाकर पीड़ित परिवारों की जरूरतें समझती हैं, उसके बाद उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। राहत सामग्री देहरादून और ऋषिकेश जैसे स्थानों पर एकत्र की जा रही है, जिसे छोटे वाहनों और अन्य साधनों से प्रभावित गांवों तक पहुंचाया जा रहा है।
सेमवाल ने बताया कि आपदा की स्थिति बेहद गंभीर है और सड़कों को ठीक होने में लंबा समय लगेगा। ऐसे समय में पीड़ित समाज के साथ खड़े रहना और उनकी मदद करना ही सबसे बड़ा दायित्व है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

