Breaking News
.

काशीपुर :चीमा चौराहा रेलवे क्रासिंग पर बड़ा हादसा टला, ई रिक्शा चालक ने तोड़ दिया क्रासिंग, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)

काशीपुर। चीमा चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निर्धारित समय पर ट्रेन गुजरने वाली थी, इसलिए गेटमैन ने सुरक्षा की दृष्टि से क्रॉसिंग बंद करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक जल्दी निकलने की जल्दबाज़ी में बंद हो रहे फाटक को लापरवाही से पार करने की कोशिश करने लगा। तेज़ रफ्तार में निकलते समय ई-रिक्शा गेट के पोल से टकरा गया, जिससे पोल टूट गया और चालक मौके से फरार हो गया।

अचानक हुई इस घटना से क्रॉसिंग पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में गेटमैन और स्थानीय लोग जुटे रहे। हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन समय रहते पार हो गई और कोई जनहानि नहीं हुई, वरना यह लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी। वहीं रेलवे क्रासिंग बंद होने के समय वहां कोई पुलिस व यातायात कर्मी मौजूद न रहने से इस तरह की घटना होना आम बात हो गई है।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर नाराज़गी जताई। लोगों का कहना है कि आए दिन कुछ वाहन चालक रेलवे फाटक पर जल्दबाज़ी दिखाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

फिलहाल रेलवे विभाग की ओर से टूटे पोल की मरम्मत कराई जा रही है और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

 

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-