Breaking News
.

वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण भूस्खलन : 31 श्रद्धालुओं की मौत, 23 घायल लगातार बारिश से जम्मू-कटरा हाईवे बंद, ट्रेनें रद्द, कई जिलों में रेड अलर्ट, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)

जम्मू-कश्मीर । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। बुधवार को कटरा स्थित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम 31 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन को आशंका है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। वहीं, रेलवे परिचालन पर भी इसका गंभीर असर पड़ा है। नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा। इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से संचालित होने वाली 9 महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं।

बारिश की तबाही से जम्मू के कई इलाकों में पुल टूट गए, बिजली की लाइनें और मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई जिलों में संचार सेवाएं ठप हो गईं। अब तक 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और प्रभावित परिवारों को अस्थायी शेल्टर्स में राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

मौसम विभाग ने फिलहाल जम्मू, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ और ऊधमपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-