@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2025)
काशीपुर। समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए पंजाबी सभा ने एक नया स्वर्ग वाहन दान किया। माता मंदिर रोड स्थित सभा प्रांगण में आयोजित समारोह में महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने संयुक्त रूप से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महापौर दीपक बाली ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि,
> “शहर के लगातार विस्तार के चलते श्मशान घाट तक दिवंगत परिजनों को ले जाना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह स्वर्ग वाहन जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि पंजाबी सभा द्वारा पूर्व में दान किए गए स्वर्ग वाहन को लोगों से अच्छा प्रतिसाद मिला और उसकी उपयोगिता के चलते अब दूसरा वाहन उपलब्ध कराया गया है।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पंजाबी सभा के इस योगदान को समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। उन्होंने सभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पंजाबी सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र कपूर के साथ अनिल डावर, मनीष शर्मा, विनीत रावल, अश्वनी छाबड़ा, चिमनलाल छाबड़ा, दीपक चावला, आशीष अरोड़ा, पूर्व पार्षद राजू सेठी, कैप्टन संजीव अरोड़ा, नवीन अरोरा, रमेश सपरा, राजेंद्र चावला, राजीव सेतिया, डंपी, इंदर सिंह, एडवोकेट नितिन अरोरा और गगन चावला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्वर्ग वाहन की चाबी विजय सोनी को सौंपी गई, जो इसके संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

