@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2025)
देहरादून। धामी सरकार के बुल्डोजर की कार्रवाई एक बार फिर सुर्खियों में है। देहरादून के रायपुर खंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवादा परिसर में बनी अवैध मजार को जिला प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई लंबे समय से चली आ रही शिकायतों के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि स्कूल परिसर में बनी यह अवैध मजार न केवल अतिक्रमण है, बल्कि इससे बच्चों की पढ़ाई का वातावरण भी प्रभावित हो रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इस मजार को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद प्रशासन ने मजार के संरचकों को नोटिस जारी किया। नियत प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान स्कूल परिसर के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन का कहना है कि मजार को हटाते समय कोई अवशेष या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
विद्यालय प्रशासन ने भी इस अवैध निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई।
ध्यान देने योग्य है कि उत्तराखंड सरकार अब तक राज्यभर में 543 अवैध मजारों को चिन्हित कर उन्हें हटवा चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि “हरि नीली चादरों का धंधा” अब उत्तराखंड में नहीं चलेगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि उत्तराखंड सरकार अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

