Breaking News
.

थराली आपदा : बादल फटने से मची तबाही, एक युवती की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा दुःख, राहत कार्य जारी

@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2025)

चमोली। जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आई प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। टूनरी गदेरे में बादल फटने की घटना के बाद क्षेत्र में भारी मलबा आ गया, जिससे थराली बाजार और आसपास के इलाकों में कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई घरों को नुकसान पहुंचा है, वहीं एक युवती की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और लापता व्यक्ति की सकुशलता की कामना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी आपदा क्षेत्र की ओर रवाना हो चुकी हैं।

प्रभावित क्षेत्र में मलबे के कारण कई वाहन दब गए हैं और सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करने का प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून से ही चमोली जिले के जनप्रतिनिधियों से फोन पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली और सभी से राहत कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय विधायक से भी अनुरोध किया है कि वे मौके पर रहकर राहत व बचाव कार्यों की निगरानी करें और ज़रूरी सहायता सुनिश्चित करें।

राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-