इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (22 अगस्त 2025)
वाराणसी। शहर के कबीरनगर क्षेत्र में मातृ छाया अपार्टमेंट के नीचे कार पार्किंग विवाद के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने सनबीम स्कूल भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में आरोपियों ने पहले ईंटों से शिक्षक के सिर पर वार किया और फिर लोहे की रॉड से लगातार प्रहार करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर तब तक हमला करते रहे जब तक शिक्षक की जान नहीं चली गई। गंभीर रूप से घायल डॉ. झा को परिजन और स्थानीय लोग तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक कहासुनी के बाद आदर्श और उसके दो सहयोगियों ने प्रवीण की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवीण सनबीम भगवानपुर में शिक्षक थे।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के मुताबिक पुलिस ने तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें पिटाई से मौत की जानकारी बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर से मिली है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

