@शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त 2025)
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह जवाब केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रश्न पर दिया। रावत ने पूछा था कि क्या केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए कोई कानून लाने जा रही है? इस पर बघेल ने कहा, “नहीं, संविधान के अनुच्छेद 246(3) के तहत पशुओं के संरक्षण से संबंधित कानून बनाने का अधिकार राज्यों की विधानसभाओं के पास है।”
बघेल के इस बयान से साफ है कि केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है और यह विषय राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है। वर्तमान में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है, जबकि गाय को लेकर विभिन्न राज्यों में पहले से ही संरक्षण संबंधी कानून लागू हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि किसी राज्य को गाय को विशेष दर्जा देना है, तो वह अपने स्तर पर कानून बनाकर ऐसा कर सकता है।
राजनीतिक हलकों में लंबे समय से गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग उठती रही है, लेकिन संवैधानिक प्रावधान और केंद्र-राज्य अधिकारों के बंटवारे के चलते यह मुद्दा केंद्र के स्तर पर आगे नहीं बढ़ पाया है। संसद में दिए गए इस स्पष्ट जवाब ने इस विषय पर चल रही अटकलों को विराम दे दिया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

