ऑफिस का नाम ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो’ रखा गया था और आरोपी खुद को इंटरपोल व यूरेशिया पोल जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से जुड़ा बताते थे।
@शब्द दूत ब्यूरो (11 अगस्त 2025)
नोएडा। पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए नकली पुलिस कार्यालय चलाने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-63 स्थित इस ऑफिस का नाम ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो’ रखा गया था और आरोपी खुद को इंटरपोल व यूरेशिया पोल जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से जुड़ा बताते थे। यह गैंग पुलिस दस्तावेज़ों के वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल रहा था। पुलिस ने मौके से कई मंत्रालयों के नाम पर छपे हुए फर्जी दस्तावेज़, नकली मुहरें और अन्य सामग्री बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में बीभाष चंद्र अधिकारी, अराग्य अधिकारी, बाबूलचंद मंडल, पिंटूमाल, समापदमल और आशीष कुमार शामिल हैं। नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal