Breaking News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, 15 हजार से अधिक कार्मिक होंगे तैनात, 10915 पदों का आयेगा नतीजा, विजय जुलूस पर प्रतिबंध

@शब्द दूत ब्यूरो (30 जुलाई 2025)

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना कार्य बृहस्पतिवार, 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इसके लिए कुल 15,024 कार्मिकों को मतगणना कार्य में लगाया गया है, जबकि 8,926 सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है, जो मतगणना केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

राज्य में कुल 10,915 पदों के लिए चुनाव हुए हैं, जिनमें 34,151 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है। मतदान दो चरणों में—24 जुलाई और 28 जुलाई को संपन्न हुआ। हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों के 89 विकासखंडों में हुए मतदान का कुल प्रतिशत 69.16 रहा, जिसमें पुरुष मतदाता 64.23% और महिला मतदाता 74.42% शामिल रहे।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी दी कि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी निगरानी रखेंगे। मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा घोषित परिणामों को आयोग की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।

विजयी जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। आयोग ने जिलों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों या उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस, विजय रैली अथवा सार्वजनिक प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, प्रत्येक मतगणना केंद्र पर वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात करने तथा एक पुलिस क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना की प्रक्रिया भी उसी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाएगी, जैसी मतदान प्रक्रिया रही।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-