जिस कार से हादसा हुआ वह इंदौर आरटीओ से रजिस्टर है कार की रफ़्तार 100-120 से अधिक थी, इतनी रफ़्तार में कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और कांवड़ियों से टकराते हुए खनती में जा गिरी है।
@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2025)
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले के शीतला माता हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांवड़ यात्रा कर रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे कांवड़ियों के समूह में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के सीडना गांव से कावड़ियों का जत्था उटीला गांव के भदावना कुंड से हर साल भोलेनाथ पर जल चढ़ाने कांवर भरने जाता है। इस साल भी मंगलवार को 19 लोगों का जत्था कांवड़ भरने जा रहा था, जिनमें एक ही परिवार के 12 और 7 गांव के अन्य लोग भी शामिल थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे पैदल कांवड़ियों का जत्था कांवड़ भरने के बाद गांव वापस लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुँचाया। कार को जब्त कर लिया गया है और वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और हादसे की सभी पहलुओं से समीक्षा की जा रही है।
कांवड़ यात्रा के दौरान इस प्रकार की दुर्घटना ने श्रद्धालुओं और उनके परिजनों को गहरा आघात पहुंचाया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, वाहन की तकनीकी जांच और ड्राइवर की पृष्ठभूमि खंगाल रही है। दुर्घटना के कारणों और ज़िम्मेदार पक्ष की पहचान के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उधर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार के मुताबिक़, जिस कार से हादसा हुआ वह इंदौर आरटीओ से रजिस्टर है कार की रफ़्तार 100-120 से अधिक थी, इतनी रफ़्तार में कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और कांवड़ियों से टकराते हुए खनती में जा गिरी है। घटना के बाद उठे रोष को देखते हुए सीएसपी रोबिन जैन भी तीन थानों का फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुचे और लोगों को समझाईश दे कर शांत कराया। साथ ही घायलों को भी जय आरोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं कार चालक फरार है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal