Breaking News

रूद्रपुर :डीजीपी उत्तराखंड ने की ‘निवेश उत्सव’ सुरक्षा की डी-ब्रीफिंग, अमित शाह के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में

@शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025)

रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह के 19 जुलाई को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में प्रस्तावित ‘निवेश उत्सव’ (निवेश महोत्सव) कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस संबंध में आज पुलिस लाइन, रुद्रपुर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा डी-ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की।

डीजीपी ने कार्यक्रम में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समन्वित कार्य प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया।

मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में हुई इस ब्रीफिंग में एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेसन, एडीजी एपी अंशुमान, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, और आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल कुमाऊभी कमिश्नर दीपक रावत उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पुलिस बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन प्रतिक्रिया और वीआईपी सुरक्षा सहित विस्तृत सुरक्षा योजना की जानकारी साझा की।

ब्रीफिंग में एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ, जिसमें संभावित चुनौतियों और उनसे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के अनुसार निर्देश दिए गए।

बैठक का मुख्य फोकस कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा के सभी पहलुओं को अंतिम रूप देना था। वीआईपी मूवमेंट, यातायात मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और स्टेडियम के भीतर सुरक्षा घेरा सुनिश्चित करने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई।

वीवीआईपी ड्यूटी के लिए छह पुलिस अधीक्षक, 6अपर पुलिस अधीक्षक, 15पुलिस उपाधीक्षक, 32 निरीक्षक 199 उप निरीक्षक/अ0उ0नि0, 31 महिला उप निरीक्षक, 511 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 10 1महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 03 कंपनी पीएसी , 02 सेक्शन तैनात किये गए हैं।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

‘निवेश उत्सव’ को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस, प्रशासन और इंटेलिजेंस यूनिट पूरी सतर्कता के साथ कार्यरत है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-