Breaking News

अमेरिका में भारतीय महिला पर चोरी का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर छाया मामला, टूरिस्‍ट वीजा पर गयी थी घूमने

@शब्द दूत ब्यूरो (16 जुलाई 2025)

अमेरिका के इलिनॉय राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टूरिस्ट वीजा पर गई एक भारतीय महिला पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला इलिनॉय स्थित टारगेट नामक स्टोर से हज़ारों डॉलर मूल्य का सामान बिना भुगतान किए बाहर ले जाने की कोशिश कर रही थी।

स्टोर के कर्मचारियों ने महिला की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत भांप लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे मौके पर ही हथकड़ी पहनाकर हिरासत में ले लिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों और लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला को स्टोर के बाहर रोका गया और फिर पुलिस उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर ले गई। इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की तीव्र प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई लोग इस घटना को भारत की प्रतिष्ठा के लिए शर्मनाक बता रहे हैं, तो कुछ लोग महिला के पक्ष में यह भी कह रहे हैं कि संभव है उससे अनजाने में कोई गलती हुई हो।

45 वर्षीय जिमिशा या अनाया अवलानी नामक यह महिला अमेरिका के इलिनॉय में टारगेट स्टोर में $1300 के सामान की चोरी करते पकड़ी गई। घंटों शॉपिंग के बाद बिना भुगतान किए निकलने की कोशिश में सिक्योरिटी ने उसे पकड़ा। पुलिस से बहस करते हुए उसने कहा, “मैं अपने परिवार के लिए शॉपिंग कर रही थी, अब पेमेंट कर देती हूँ।” वीडियो में उसे बिना पश्चाताप के बहस करते देखा जा सकता है। यह महिला अमेरिका घूमने आई थी, उसका परिवार यहीं रहता है।

वहीं, कुछ यूजर्स ने अमेरिका में भारतीयों के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता और नस्लभेद की ओर भी इशारा किया है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस और स्टोर प्रबंधन ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

इस घटना ने भारतीय समुदाय के भीतर भी चिंता की लहर पैदा कर दी है, खासकर उन लोगों के बीच जो अमेरिका में टूरिस्ट वीजा पर रहते हैं या खरीदारी करते समय सतर्कता बरतते हैं।

यह मामला न सिर्फ एक व्यक्तिगत आरोप का है, बल्कि विदेशों में भारतीयों की छवि और व्यवहार को लेकर भी बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अब अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन चुका है। संबंधित दूतावास या कानूनी सहायता संस्थाएं इस मामले पर क्या रुख अपनाती हैं, यह देखना अभी बाकी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-