Breaking News

शर्मनाक :सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों को बांटने वाली 23 साइकिलें चोरी कर घर में छिपाईं,पुलिस ने छापा मारकर की बरामद

यह घटना न केवल सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का उदाहरण है, बल्कि उस भरोसे को भी तोड़ती है जो समाज शिक्षा संस्थानों और शिक्षकों पर करता है। अब यह देखना अहम होगा कि इस मामले में प्रशासन कितना सख्त रुख अपनाता है और किस तरह की कार्रवाई आगे की जाती है।

@शब्द दूत ब्यूरो (09 जुलाई 2025)

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्रों के लिए आई साइकिलों की चोरी की गई है। जानकारी के अनुसार, खैरा गांव स्थित एक शासकीय विद्यालय में पदस्थ प्रिंसिपल जयकांत चौधरी ने विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली 23 साइकिलें चोरी कर एक घर में छिपा दी थीं। वे इन साइकिलों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गई।

सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरा गांव के उस घर पर छापा मारा, जहां साइकिलें छिपाई गई थीं। छापेमारी के दौरान सभी 23 साइकिलें बरामद कर ली गईं। इस अनैतिक और आपराधिक कृत्य से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है। बच्चों के लिए सरकार द्वारा भेजी गई सुविधा को निजी लाभ के लिए इस्तेमाल करने का प्रयास बेहद निंदनीय बताया जा रहा है।

घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपी प्रिंसिपल जयकांत चौधरी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने भी मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किया जाएगा।

यह घटना न केवल सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का उदाहरण है, बल्कि उस भरोसे को भी तोड़ती है जो समाज शिक्षा संस्थानों और शिक्षकों पर करता है। अब यह देखना अहम होगा कि इस मामले में प्रशासन कितना सख्त रुख अपनाता है और किस तरह की कार्रवाई आगे की जाती है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-