Breaking News

स्मृति ईरानी की टेलीविज़न पर वापसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर नजर आएंगी तुलसी, प्रोमो रिलीज

@शब्द दूत ब्यूरो (08 जुलाई 2025)

टेलीविज़न की दुनिया में एक बार फिर एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। बहुचर्चित धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए संस्करण का प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें स्मृति ईरानी 25 साल बाद फिर से अपने लोकप्रिय किरदार में नजर आ रही हैं।

इस सीरियल का नया सीज़न “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” के नाम से 29 जुलाई 2025 से शुरू होगा। दर्शक इसे रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर देख सकेंगे, साथ ही यह JioCinema पर भी स्ट्रीम होगा। प्रोमो में स्मृति इरानी कहती हैं— “हमारा 25 सालों का रिश्ता है… वक्त आ गया है आपसे मिलने का।” उनके इस संवाद ने दर्शकों में उत्सुकता और भावनात्मक जुड़ाव फिर से जगा दिया है।

2000 के दशक की शुरुआत में प्रसारित हुए इस सीरियल ने भारतीय टेलीविज़न इतिहास में एक खास स्थान बनाया था। ‘तुलसी’ का किरदार घर-घर में लोकप्रिय हुआ और स्मृति ईरानी एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। इस शो ने ना सिर्फ उन्हें स्टारडम दिया, बल्कि बाद में उनके राजनीतिक जीवन की राह भी खोली। अब, केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी स्मृति का इस किरदार में लौटना दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। प्रशंसक जहां पुराने दौर की यादों में डूबे नजर आए, वहीं नए दर्शक भी इस वापसी को लेकर उत्साहित दिखे। शो के निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि यह नया संस्करण पुराने मूल्यों और भावनाओं को बनाए रखते हुए नई पीढ़ी के अनुसार कहानी को आगे बढ़ाएगा।

ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि स्मृति ईरानी पिछले कई वर्षों से टीवी से दूर थीं और अब उनका वापसी करना भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन सिर्फ एक टीवी शो की वापसी नहीं है, बल्कि यह एक पीढ़ी की भावनात्मक स्मृतियों को पुनर्जीवित करने का माध्यम भी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तुलसी की यह दूसरी पारी दर्शकों के दिलों पर कितना राज करती है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-