Breaking News

भयावह :26 हजार फीट से अचानक नीचे आया विमान, बाल-बाल बचे 191 यात्री

@शब्द दूत ब्यूरो (02 जुलाई 2025)

उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई, जिससे केबिन प्रेशर में गंभीर गड़बड़ी आने लगी। इसके चलते विमान तेजी से ऊंचाई खोने लगा।

टोक्यो। आसमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जापान एयरलाइंस का एक बोइंग 737 विमान उड़ान भरने के महज 10 मिनट बाद ही 26,000 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिरने लगा। विमान चीन से उड़ान भर रहा था और इसमें कुल 191 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान की स्थिति को संभाला और उसे सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया।

जानकारी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई, जिससे केबिन प्रेशर में गंभीर गड़बड़ी आने लगी। इसके चलते विमान तेजी से ऊंचाई खोने लगा। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने घबराकर अपने परिजनों को आखिरी मैसेज तक भेज दिए।

जापान एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हादसा एक तकनीकी खामी के चलते हुआ, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। एयरलाइंस ने घटना के लिए खेद प्रकट किया है और सभी यात्रियों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

हालांकि इस भयावह क्षण में विमान के पायलट ने धैर्य और कुशलता से स्थिति को संभालते हुए यात्रियों की जान बचा ली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सभी 191 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद रवाना किया गया।

इस घटना ने एक बार फिर से हवाई यात्रा में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। विमानन क्षेत्र से जुड़े अधिकारी अब इस घटना की जांच में जुटे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-