Breaking News

अमेरिका भारत पर लगाएगा 500% टैरिफ? ट्रंप के नए प्रस्ताव ने मचाई हलचल

@शब्द दूत डेस्क (02 जुलाई 2025)

वाशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा भूचाल आ गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी संसद में एक नए बिल को हरी झंडी देने के बाद भारत समेत कई देशों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस प्रस्तावित बिल में रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों, विशेषकर भारत और चीन, पर भारी प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।

बिल के मसौदे में भारत पर 500% तक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे भारत को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है। इसका सीधा असर भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर पड़ सकता है। ट्रंप समर्थकों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना है, क्योंकि वर्तमान में भारत रूस से तेल, हथियार और अन्य सामान बड़ी मात्रा में खरीदता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यदि यह बिल लागू होता है, तो भारत-अमेरिका के आर्थिक रिश्तों में खटास आ सकती है और दोनों देशों के व्यापार पर व्यापक असर पड़ेगा।

अब देखना होगा कि अमेरिकी कांग्रेस इस विवादास्पद प्रस्ताव को आगे बढ़ाती है या इसे विरोध के चलते रोक दिया जाता है। भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक हलकों में इस बिल को लेकर गहन चर्चा शुरू हो चुकी है।

(शब्ददूत विशेष रिपोर्ट)

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-