@शब्द दूत ब्यूरो (26 जून 2025)
मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआटो शहर में आयोजित एक पारंपरिक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान हुई गोलीबारी ने जश्न को मातम में बदल दिया। बुधवार रात सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में आयोजित उत्सव के दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय घटी जब सैकड़ों स्थानीय लोग एक कम्युनिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में नाच-गाने और शराब के साथ त्योहार का आनंद ले रहे थे। अचानक हुई इस हिंसक वारदात ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। हमलावर किस मकसद से आए थे और उन्होंने किन्हें निशाना बनाया, इसकी जांच अभी जारी है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाके को घेर लिया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गुआनाजुआतो राज्य में पहले भी ऐसे सामूहिक हत्याकांड हो चुके हैं और यह क्षेत्र देश के सबसे अधिक हिंसा-प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना के पीछे किसी ड्रग कार्टेल या गैंग से जुड़ा संघर्ष हो सकता है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को जल्द ही कानून के कठघरे में लाया जाएगा। वहीं, इस हमले ने एक बार फिर से मेक्सिको में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal