@शब्द दूत ब्यूरो (03 अप्रैल 2025)
काशीपुर। चैत्र मास के पावन अवसर पर, काशीपुर में इस वर्ष भी राजा श्री मोटेश्वर महादेव का अलौकिक और भव्य श्रृंगार आयोजन 11 अप्रैल, शुक्रवार को सांय 6 बजे से किया जाएगा। यह आयोजन हर वर्ष की तरह भक्तों के बीच विशेष धार्मिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।
उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रमुख पुजारियों द्वारा भव्य आरती का आयोजन भी किया जाएगा, जो इस आयोजन को और भी शानदार बना देगा। श्री मोटेश्वर महादेव के इस दिव्य श्रृंगार रूप के दर्शन करने का मौका न केवल भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा, बल्कि यह अवसर काशीपुर में आस्था और श्रद्धा का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेगा। श्रृंगार का मुख्य आकर्षण के रूप में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक के अद्भुत दर्शन करने का सुअवसर मिलेगा।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस भव्य श्रृंगार और आरती का हिस्सा बनकर भगवान श्री मोटेश्वर महादेव के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस पवित्र आयोजन का लाभ उठाएं। इस भव्य श्रृंगार के आयोजन में महाकाल के सेवक के रूप में नितिन गुप्ता, शिवम शर्मा, सौरभ शर्मा, हिमांशु बंसल, मानस बंसल, प्रिंस अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, रजत शर्मा, अनुराग बत्रा, आदर्श मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल तथा मानवेंद्र सिंह मानस आदि शामिल रहेंगे।