Breaking News

नगर निगम की बोर्ड बैठक में पत्रकारों के साथ अभद्रता से नाराजगी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च 2025)

रूड़की। नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में पत्रकारों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार विधायक प्रदीप बत्रा ने न केवल मीडिया को कवरेज से रोका, बल्कि कुछ पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी की। पत्रकारों ने इस पर आक्रोशित होकर आज  नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की बहिष्कार की घोषणा कर दी है।

दरअसल आज पहली बोर्ड बैठक में हर बार की तरह पत्रकार कवरेज के लिए जैसे ही नगर निगम पहुंचे वहां मौजूद नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने सुरक्षा कर्मी से पत्रकारों को बाहर निकालने की बात कहीं। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी कर डाली। पत्रकारों ने विरोध किया तो उनके मोबाइल भी छीने जाने का प्रयास किया गया।

इस पर पत्रकारों ने हंगामा किया और अपना विरोध जताया। वहीं पत्रकारों का कहना है कि भविष्य में मेयर और विधायक का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही आज नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय भी पत्रकारों के दोनों संगठनों ने लिया है। दोनों संगठनों के अध्यक्ष बिल्लू रोड और बबलू सैनी का कहना है कि पत्रकार एकजुट होकर इस अपमान की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की।

बोर्ड बैठक के दौरान जहां अनीता अग्रवाल मेयर की कुर्सी पर बैठी तो वहीं उनके पति ललित मोहन अग्रवाल पर्दे के पीछे बैठे रहे।

Check Also

श्रीरामनवमी विशेष :अद्भुत संयोग एक साथ बरसेगी दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद, आखिर क्यों दोपहर में की जाती है श्री राम की पूजा?

🔊 Listen to this रामनवमी का त्योहार भगवान राम को समर्पित है और इस दिन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
12:52