Breaking News

सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया

@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2024)

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष  अजेंद्र अजय, भी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत बांग्लादेश के बीच तनाव के माहौल में भारतीय विदेश सचिव ढाका पहुंचे, हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दे पर होगी बातचीत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 दिसंबर 2024) ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-