@शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2024)
अमृतसर। यहाँ स्वर्ण मंदिर परिसर के बाहर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर एक हमलावर ने पिस्तौल से गोली चला दी। हालांकि इस हमले में बादल बाल बाल बच गये।
इस हमले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हमलावर ने गोली चलाई और कैसे वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को उसकी पिस्तौल समेत पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बादल पर जिस समय ये हमला हुआ उस दौरान वहां मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। इस हमले के बाद अब स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बच गए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal