Breaking News

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून: धामी; देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (13 नवंबर, 2024)

सीएम धामी ने बुधवार को विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के सम्बन्ध में भू कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है। कहा कि इस चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून में शामिल किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा। एक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने की दिशा में आयोजित अहम बैठक में सीएम धामी भी शामिल होने पहुंचे थे, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान कर चुके हैं कि आगामी बजट सत्र में सरकार सशक्त भू कानून का विधेयक लेकर आएगी। इसी उद्देश्य से सरकार भू कानून के संबंध में पूर्व नौकरशाहों का मार्गदर्शन भी ले रही है।

Check Also

ऊधमसिंहनगर के एस एस पी ने काशीपुर में लगाया जनता दरबार, जनता की समस्याएं सुनकर दिये मौके पर निस्तारण के आदेश, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024) काशीपुर । ऊधम सिंह नगर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-