@शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024)
काशीपुर । निकाय चुनाव की तिथियों को लेकर अभी प्रदेश में असमंजस की स्थिति बरकरार है लेकिन पूर्व सैनिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता कुसुमलता बौड़ाई को काशीपुर मेयर पद पर लड़ाने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय बीते रोज यहाँ पूर्व सेनानी एकता समिति के चुनाव संपन्न होने के दौरान पूर्व सैनिकों ने किया है। चुनाव समिति के संरक्षक कैप्टन किशन सिंह दसौनी की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
चुनाव में विक्रम सिंह रावत सूबेदार मेजर सेनि. अध्यक्ष, जगदीश चन्द्र बौड़ाई महासचिव, चंद्र सिंह रावत वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, निर्विरोध, त्रिलोक सिंह नेगी उपाध्यक्ष, काशीपुर पश्चिमी क्षेत्र, सुरेंद्र सिंह रावत कैप्टन सेनि. उपाध्यक्ष निर्विरोध पूर्वी क्षेत्र, हरदीप सिंह कैप्टन सेनि. उपाध्यक्ष, काशीपुर उत्तरी क्षेत्र व रणबीर सिंह कैप्टन सेनि. कोषाध्यक्ष चुने गए। यह चुनाव महिपाल सिंह नेगी मुख्य पर्यवेक्षक, भवान सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत व तुलाराम उप्रेती की देखरेख में हुआ।
बैठक में सैनिक परिवार से संबंध रखने वाली सामाजिक कार्यकर्ता कुसुमलता बौड़ाई को मेयर पद पर चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, सभी ने कुसुमलता के चुनाव में सहयोग करने की बात भी कही, वहीं महिपाल सिंह नेगी कैप्टन सेनि, गिरीश चन्द्र, तुलाराम उप्रेती, अरविंद सिंह रावत, दिलवर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, मनवर सिंह रावत को वरिष्ठ सलाहकार व रमेश सिंह रावत को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन के लिए काशीपुर में उपयुक्त स्थान की व्यवस्था किए जाने, काशीपुर में सीएसडी कैंटीन खोले जाने, बाहरी राज्यों से बने शस्त्र लाइसेंस की एनओसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने, पूर्व सैनिकों पर दाखिल मुकदमों का त्वरित निस्तारण कराने, सैनिक विश्रामगृह का निर्माण समेत अन्य कई मांगों पर चर्चा की गई।