Breaking News

फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा :रेलवे क्रासिंग के पास लोहे का भारी भरकम गर्डर गिरने से एसएसबी के दो इंस्पेक्टर आये चपेट में, एक इंस्पेक्टर की मौत दूसरा गंभीर, मामले की जांच शुरू

फ्लाईओवर का गर्डर गिरने से एस एस बी के एक इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा गोरखपुर के नकहा क्षेत्र में हुआ।

@शब्द दूत ब्यूरो (07 नवंबर 2024)

गोरखपुर के नकहा क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर बड़ा हादसा हुआ, जहां लोहे का भारी-भरकम गार्डर गिरने से एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब दोनों इंस्पेक्टर अपनी बाइक से उस मार्ग से गुजर रहे थे। हादसे के बाद से गार्डर लगाने में लगे ठेकेदार और मजदूर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर की पहचान बिजेंद्र सिंह कोठारी के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के निवासी थे और गोरखपुर एसएसबी हेड क्वार्टर में कम्यूनिकेशन इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे। उनके साथ बाइक पर बैठे मलय कुंडू भी एसएसबी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा आज गुरुवार को नकहा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां खाद कारखाने की ओर जाने वाले रास्ते पर एक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर करीब 10 क्रेनों की मदद से लोहे का गार्डर उठाकर फ्लाई ओवर में लगाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान सड़क का डायवर्जन नहीं किया गया था। जिससे लोग नीचे से लगातार आ-जा रहे थे। अचानक, गार्डर को उठाने वाली चेन टूट गई और वह सीधे सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में ये दोनों इंस्पेक्टर आ गये।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-