Breaking News

बरेली और मेरठ में नहीं होने दिया पुलिस ने रावण के पुतलों का दहन, प्रदूषण और अनुमति न होने पर रोका, रावण का पुतला फाड़ा, लोगों में आक्रोश

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अक्टूबर 2024)

बरेली /मेरठ। विजयादशमी पर रावण के पुतलों का दहन करने की परंपरा निभाने वालों को उस समय मायूस होना पड़ जब प्रशासन ने बगैर अनुमति के पुतला दहन करने से रोक दिया। बरेली में तो प्रदूषण को इसका कारण बताया गया। मेरठ में तो पुलिस ने रावण का पुतला फाड़ ही दिया। हिंदू संगठनों ने इस पर आक्रोश भी जताया।

जानकारी के मुताबिक बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन इलाके में शनिवार रात रावण का पुतला जलाने को लेकर विरोध हो गया। इस बीच जमकर हंगामा और नारेबाजी भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन रावण के पुतले खड़े ही रह गए इनका दहन नहीं हो पाया। मॉडल टाउन में इंद्रा पार्क में रामलीला के आयोजन के लिए आयोजकों ने नगर निगम से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रदूषण का कारण बताते हुए पार्क के केयर टेकर वीरेंद्र सिंह ने पुतला जलाने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया। वहीं आयोजक पुतला बनाकर लाए थे, जिसे एक दुकान की छत पर रख दिया गया था। पुतला देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि मामला शांत है। पुतला जलाने की अनुमति नहीं मिली है। रामलीला के अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। मौके पर फायर बिग्रेड भी मौजूद रही।

दरअसल मॉडल टाउन में स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे खाली पड़ी जगह पर बड़ा मेला लगता था और पुतला दहन किया जाता था। लोग इसे 67 साल पुरानी परंपरा बताते हैं। लेकिन दो साल पहले यहां दीवार खड़ी होने के कारण मेला समाप्त कर दिया गया। वैकल्पिक तौर पर इंद्रा पार्क में पुतला दहन किया जाने लगा। मगर इस साल यहां भी विरोध होने के कारण पुतला दहन नहीं होने से 67 साल पुरानी परंपरा टूट गई।
दशहरा पर्व पर बिना अनुमति के रावण के पुतले का दहन करने से पुलिस ने रोक दिया। लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले में पुलिस ने लोगों के द्वारा लगाए गए 15 फीट के रावण के पुतले को नीचे गिराकर फाड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा दिए।

उधर मेरठ में लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले में लोगों ने चंदा जमा कर 15 फीट का रावण और पांच फीट का मेघनाद का पुतला लगाया था। जानकारी होने होन पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिना अनुमति के रावण के पुतले का दहन करने से मना कर दिया।लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने दोनों पुतलों को नीचे गिराकर फाड़ दिया। जिसके बाद वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। महिलाओं ने पुलिस पर क्षेत्र में सट्टा और अवैध शराब का धंधा कराने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने लोगों को बिना अनुमति के रावण के पुतले का दहन करने से साफ इन्कार कर दिया।

वहीं हिन्दू नेताओं ने इसको गंभीर अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ है। यदि भाजपा के गढ़ में दशहरा नहीं मना सकते। रावण के पुतलों का दहन नहीं कर सकते तो फिर क्या इस्लामबाद में जाकर रावण के पुतलों का दहन करेंगे।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-