@शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024)
लखीमपुर खीरी। यहां अर्बन कोआपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर हुये विवाद में एक अधिवक्ता ने भाजपा विधायक को पुलिस के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा में कहासुनी हुई थी। इस मामले में आज दोनों पक्ष जैसे ही आमने-सामने आये तो तमतमाए अवधेश सिंह ने सरेआम पुलिसवालों के सामने विधायक योगेश वर्मा पर हाथ छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे वकीलों ने भी विधायक को घेर लिया और मारपीट की।
मारपीट के दौरान दौरान जब विधायक और उनके साथी बार संघ अध्यक्ष की ओर लपके तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को अलग किया। इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और शहर के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर बवाल हुआ।
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक का चुनाव है, बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट की गई, उनका पर्चा फाड़ दिया। जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया।
विधायक ने कहा कि उन्होंने (अवधेश सिंह) मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका उनको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मेरे साथ जब घटना हुई तब प्रशासन एक्टिव हुआ. अवधेश सिंह एंड कंपनी द्वारा लोगों के पर्चे फाड़े जा रहे है। वहीं, अवधेश सिंह की ओर से विधायक पक्ष पर मतदाता सूची फाड़ने और मनमानी कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


