
काशीपुर । रामनगर रोड स्थित विश्वकर्मा पेपर मिल में बायलर की स्टीम लाइन में आई लीकेज की मरम्मत के दौरान स्टीम लाइन फटने से तीन लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाँ एक ही हालत गंभीर है।
दरअसल काशीपुर के रामनगर रोड पर स्थित विश्वकर्मा पेपर मिल में बॉयलर के स्टीम लाइन में आई लीकेज की शिकायत पर मिल में कार्यरत मैकेनिक राजेंद्र कुमार के साथ अजय व अनिल को मरम्मत का कार्य सौपा गया था। तीनों लाइन की मरम्मत कर ही रहे थे कि एकाएक स्टीम लाइन फट गई। जिसकी चपेट में आने से तीनो ही लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। तुरंत ही तीनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस भी निजी चिकत्सालय पहुंच गई। और घटना की बाबत जानकारी ली।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
