@शब्द दूत ब्यूरो (03 अक्टूबर 2024)
देहरादून। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी प्रदेश में मीडियाकर्मियों की समस्याओं और उनकी मांगों पर जहां एक ओर सदाशयता का रुख अपनाते रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खुद भी उनस रुबरु होकर जानकारी लेते रहते हैं।
पिछले दिनों हल्द्वानी में जब वह श्रमजीवी पत्रकारों के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे तो उनसे सीधा संवाद करते हुए सूचना विभाग की प्राथमिकताएं बताई और मीडिया के विस्तृत दायरे पर अपने विचार भी व्यक्त किये। खासकर मुख्यमंत्री या अन्य किसी वीआईपी मूवमेंट के दौरान होने वाली वार्ताओं में आईडी की बढ़ती संख्या पर भी उन्होंने चिन्ता जताई और इस पर सूचना विभाग की ओर से नियंत्रण की बात कही।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि नियमित पत्रकारों की मान्यता के दायरे को भी बढ़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि फील्ड में वास्तविक रूप से काम करने वाले मीडिया कर्मियों को कोई दिक्कत न हो।