Breaking News

जम्मू-कश्मीर : ईद व मोहर्रम पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार, गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर 2024)

मेंढर (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू कश्मीर में चुनावों के बीच जनता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुस्लिम त्योहारों पर फ्री सिलेंडर का ऐलान किया। अमित शाह जम्मू-कश्मीर के मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए गए हैं।

अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र जिक्र किया और कहा कि हम हर घर में सबसे बड़ी आयु वाली महिला को 18 हजार रुपये सालाना देंगे। उन्होंने कहा कि मुहर्रम और ईद के मौके पर 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को अभी 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद किसानों को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कृषि के बिजली बिल की दरों में 50 प्रतिशत की कटौती करेंगे और 500 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।चुनावी वादे गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू में मेट्रो लगाएंगे। तवी में रिवर फ्रंट और यहां तक पुंछ-रजौरी की पहाड़ियों में पहलगांव जैसा ही एक पर्यटन का शहर बनाया जाएगा, जिससे मेंढर, पुंछ-रजौरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शाह ने कहा कि मैं कहकर जाता हूं कि दुनियाभर का पर्यटन मेंढर, पूंछ और राजौरी में नहीं आया तो आप कह सकते हैं कि अमित भाई आप सच नहीं बोलते हो। यहां पर पर्यटन को बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम अग्निवीरों को 20 फीसदी कोटा देंगे। 5 लाख सरकारी नौकरी जम्मू कश्मीर में देने का काम बीजेपी करेगी। दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट देंगे। किश्तवाड़ में आयुष हरबल पार्क, जम्मू में आईटी हब, उधमपुर में फार्मास्यूटिकल हब, दो से तीन पर्यटन के पहलगांव जैसे शहर बनाकर टूरिस्ट को आकर्षित करेंगे।

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-