@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024)
मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने प्रवचन के दौरान व्यास पीठ से भगवान शिव को कृष्ण का साला कह दिया। जिस पर संत समाज में भारी आक्रोश फैल गया। संत समाज के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि भगवान शिव असल में श्री कृष्ण के साले हैं क्योंकि कृष्ण की शादी उज्जैन में हुई थी। उनके इस बयान के बाद संत समाज के उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जब संत समाज को यह पता लगा कि अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने भगवान शिव को कृष्ण का साला बताया है तो उसके बाद संत समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित में शिकायत पत्र दे दिया।वहीं जब संतों के प्रदर्शन किया तो अनिरुद्ध आचार्य महाराज के पास भी बात पहुंची जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया।
वीडियो में स्वामी अनिरुद्धाचार्य कह रहे हैं कि हम बच्चे हैं बच्चे गलती करते ही हैं। वह अपने इस कथन के लिए सारे संत समाज से करोड़ों करोड़ों बार माफी मांगते हैं। उन्हें क्षमा करें।