Breaking News

कैमरे के सामने ही फूट फूट कर रो पड़े भाजपा के पूर्व विधायक, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024)

भिवानी। टिकट कटने का इतना दुख हुआ पूर्व विधायक को कि वह अपना दुखड़ा सुनाते हुए फफक फफक कर रो पड़े।

हरियाणा के भिवानी जिला के चार हलकों में सबसे हॉट सीट तोशाम से पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे शशि रंजन परमार का इस बार टिकट काटकर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को देने पर आज पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के आंसू छलक पड़े और वह सुबक-सुबक कर रोए। शशि रंजन ने अब 6 सितंबर शुक्रवार को अपने भिवानी निवास पर कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई है। जिसमें वह अब श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

शशि रंजन के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने से यहाँ भाजपा को सीट जीतने में काफी दिक्कत हो सकती है।

Check Also

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के 9वें दिन का सफल आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2025) काशीपुर।  राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
04:46